संस्कॄत में अनुवाद
हिन्दी से संस्कॄत में अनुवाद करने के लिये तीनो काल , भूत, भविष्य, तथा वर्तमान , कालों के प्रत्यय , तीनों वचन , एक वचन , द्विवचन , तथा बहुवचन कारक परिचय , विभक्तियाँ ,प्रथमा से लेकर सप्तमी तक सातों विभक्तियाँ , आदि….. कुछ प्राथमिक बातों का ज्ञान होना आवश्यक है। इन सारी बातों का ज्ञान होने के पश्चात हिन्दी से संस्कृत में अनुवाद करना सरल हो जाता है मै जाता हूँ । अहम् गच्छामि । वर्तमान काल में धातु इस प्रकार चलाई जाती है एक वचन द्विवचन बहुवचन उत्तम पुरुष गच्छामि गच्छावः गच्छ...